Mbns news रायपुर|| भाटापारा ।
छत्तीसगढ़ के भाटापारा में आबकारी और साइबर की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई में एक मकान में देशी मशाला मदिरा का ढक्कन, ख़ाली मशाला मदिरा की शीशियां, देशी मशाला मदिरा का एक बॉक्स में भरा हुआ रैपर (लेबल) बरामद की।आरोपित ने पूछताछ में नकली मदिरा बनाने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी और साइबर की संयुक्त टीम शहर के पंचशील नगर स्थित एक मकान में दबिश दी। मकान के पास पहुंचकर देखा की मकान का मुख्य गेट में ताला लगा पाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर मकान मालिक से संपर्क कर उसे मौक़े में बुलाया गया। मकान का विधिवत ताला खोलकर उसमे प्रवेश कर तलाशी ली गयी। मौक़े पर तलाशी पंचनामा बनाया गया। मकान के अंदर कुछ नही मिलने के बाद मकान के छत की तलाशी ली गयी। जिसमें लगभग 100 नग देशी मशाला मदिरा का ढक्कन, 25 नग ख़ाली मशाला मदिरा की शीशियां (180 ml), देशी मशाला मदिरा का एक बॉक्स में भरा हुआ रैपर (लेबल) प्राप्त हुआ।
मौक़े पर मकान मालिक से पूछताछ की गई, तब मकान स्वामी रोहित भारद्वाज के द्वारा बताया गया की वह उक्त मकान में नहीं रहता। उसने इस मकान को कुछ दिन पहले ही महेश प्रताप सिंह उर्फ़ कृष्णा मूल निवासी एत्मदपुर आगरा को प्रति माह 3000 रुपये किराये पर दिया है। किरायनामा मांगे जाने पर मकान मालिक ने किरायनामा को टीम के समक्ष प्रस्तुत किया। किरायेदार की पतासाजी करने पर आरोपित महेश प्रताप सिंह उर्फ़ कृष्णा एत्मदपुर आगरा उत्तर प्रदेश को भाटापारा बस स्टैंड के पास से विधिवत गिरफ़्तार किया गया।
आरोपित से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने एक साथी सूरज कुर्रे के साथ मिलकर पंचशील नगर स्थित उस मकान में नकली मशाला मदिरा निर्माण करने के लिए आवश्यक सामग्री यथा ढक्कन, रैपर, शीशी इत्यादि एकत्रित कर रहे थे। वे मदिरा निर्माण करते उसके पहले आबकारी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सामग्री बरामद कर आरोपितों को विधिवत गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा मामला दर्ज कर अग्रिम विवेचना हेतु पूछताछ जारी है। भाटापारा शहर के दोनों मदिरा दुकानों में ओवर रेट और नकली शराब की शिकायत आम बात हो गई है।