Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़: झीरम में हुए नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड पहुंचा सलाखों के पीछे, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे, 1 करोड़ का था इनाम :

Mbns news रायपुर|| बस्तर ।

पुलिस ने लाल आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बस्तर में बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. नक्सली के खिलाफ 1 करोड़ रुपये का इनाम था. जिसे छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि, दीपक राव सेंट्रल कमेटी का सदस्य है. जो लंबे समय से बीमार चल रहा था. इलाज के लिए हैदराबाद के हॉस्पिटल गया था. जिसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर धर दबोचा. ये कार्रवाई लाल आतंक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बस्तर में ताड़मेटला, रानिबोदली, झीरम में हुए नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड था. पुलिस पूछताछ कर रही है. कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version