Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ : श्रीराम मंदिर जमीन के मामले ने पकड़ा जोर,बेमेतरा में बड़ी संख्या में साधु संत आमरण अनशन पर बैठे :

Mbns news रायपुर|| बेमेतरा ।

बेमेतरा में श्री राम मन्दिर जमीन मामले को लेकर बड़ी संख्या में नागा साधु संत पहुंचे हुए हैं। ये सभी श्री राम मंदिर की जमीन वापसी को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। राज्य भर से अलग-अलग अखाड़े के नागा साधु संत समर्थन में पहुंचे हुए हैं। बता दें कि इन लोगों में भी श्री राम मंदिर जमीन की अदला बदली को लेकर जन आक्रोश देखने को मिल रहा है। नागा साधु संतों ने श्री राम मंदिर की जमीन वापसी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी है।

बता दें कि बेमेतरा में श्री राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन परिवर्तन के मामले को लेकर आज बेमेतरा के श्री राम मन्दिर प्रांगण में अलग-अलग स्थानों के अखाड़ा के नागा साधु संत पहुंचे हुए है, साधु संतों ने आमरण अनशन में शामिल होकर श्री राम मंदिर जमीन मामले में आक्रोश जताया है। मंदिर न्यास की जमीन को वापस दिए जाने को लेकर नारेबाजी की गई।

वहीं पार्षद नीतू कोठारी राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि परिवर्तन की जाने के मामले को लेकर लगातार 6 दिनों से आमरण अनशन में बैठी हुई हैं। आगे यह जमीन मामला बड़ा रूप लेते दिखाई दे रहा है। आज विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न नागा अखाड़ा के साधु संत बेमेतरा में आमरण अनशन को समर्थन देने शामिल हुये है,जो चुनावी समय में शासन प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

चित्रकूट से आए नागा दानेश्वर दास और राधे संत हिंदू समाज ने कहा कि साधु संतों ने जब जब किसी भी बात को लेकर बेड़ा उठाया है उसे पूरा करके की सांत हुए हैं। साधु संतों ने ये भी कहा कि भगवान श्री राम की जमीन को जल्द से जल्द वापस करें नहीं तो यहाँ पूरे राज्य से सभी साधु संत यहां बेमेतरा पहुंचेंगे और आगे कि जमीन कि लड़ाई उग्र होकर लड़ेंगे जिसमे हजारों की संख्या में साधु संत शामिल होने पहुंचेगें।

बता दें कि श्री राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि को वापस करने की मांग को लेकर पार्षद नीतू कोठारी मंगलवार को सुबह 11 बजे से आमरण अनशन पर बैठ गई है । पार्षद नीतू को समर्थन देने दिन भर भाजपा व हिंदू संगठन के नेता धरना स्थल राम मंदिर प्रांगण पहुंचे। यहां सभी ने एक स्वर में राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि वापस करने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को दोहराया। पार्षद नीतू ने बताया कि बेमेतरा विधायक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्तेदार के नाम पर जमीन का अंतरण कराया है। इस कृत्य से आमजनों में खासी नाराजगी है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में राम मंदिर प्रांगण में आमरण अनशन शुरू किया गया है।

Exit mobile version