Mbns news रायपुर|| दुर्ग।
आज परीक्षेत्रीय लोधी समाज पाटन के ग्राम खमरिया में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 192 जयंती को बड़े धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया।
सर्वप्रथम समाज के प्रमुखों द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीरांगना अवंती बाई लोधी माल्यार्पण पूजा अर्चना व उद्घोष के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,कार्यक्रम में लोधी समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक ने अपने उदबोधन में बताया कि लोधी समाज की गौरव वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्म लोधी राजपूत समुदाय में 16 अगस्त 1831 को ग्राम मनकेहणी जिला सिवनी मध्यप्रदेश के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था। 1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंती बाई, रेवांचल में मुख्य आंदोलन की सूत्रधार थी।सभी पदाधिकारियों ने कहा कि अवंती बाई सिर्फ लोधी समाज की नही अपितु पूरे देश की सेनानी है। उन्होंने जो बलिदान दिया है वो अविस्मरणीय है इनके बलिदान को समाज और देश कभी भूला नही सकता ।
युवा सदस्यों ने वीरांगना के आदशोर् को आत्मसात करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। सरकार को चाहिए कि इनकी जयंती और बलिदान दिवस को पूरे देश मे मनाया जाए और ऐसा निर्णय सरकार लें।
जिसके पश्चात समाज के प्रमुख जनों, युवाओं,महिलाओं बुजुर्गों द्वारा वृक्षारोपण किया गया,जिसमें प्रमुख रुप से पाटन क्षेत्र के जनपद सदस्य डॉ घनश्याम कौशिक, जिला प्रसार सचिव लोधी समाज पाटन कमलेश सिंगौर, परीक्षेत्रीय लोधी समाज अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कौशिक जी, उपाध्यक्ष श्री शिव कुमार सिंगौर, जी,द्वारिका सिंगौर, वीरू सिंगौर,लखन सिंगौर नरोत्तम सिंगौर, गेंद सिंगौर, श्रीमती शैलबाई बंजारे सरपंच, उपसरपंच संतोष टंडन,रवि सिंगौर, मुकेश सिंगौर, छन्नू सिंगौर,प्रकाश सिंगौर,कामता सिंगौर,बल्ला सिंगौर, राजेश सिंगौर, हेमलाल सिंगौर, जयपाल सिंगौर, टेमन सिंगौर, प्रदीप सिंगौर, पुनारद सिंगौर, प्रहलाद सिंगौर,जमवंत सिंगौर, अशोक सिंगौर,सुशील सिंगौर,सहित महिलाओं में विशेष रूप से मनिता सिंगौर, दुलिया सिंगौर, दुर्गा सिंगौर, सरस्वती सिंगौर, सुमन सिंगौर, लता सिंगौर, द्रौपदी सिंगौर, ममता सिंगौर, बबीता सिंगौर सहित समस्त लोधी समाज खमरिया उपस्थित रहे। वृक्षारोपण में युवाओं का विशेष सहभागिता रहा।