छत्तीसगढ़: AAP के नेतृत्व में सामूहिक दुष्कर्म के दोषियो को फांसी की सजा देने निकाली रैली, परमानंद जांगडे के नेतृत्त्व में दुष्कर्म के आरोपियों को फासी देने सीएम भूपेश बघेल सहित एसपी के नाम ज्ञापन TI मंदिर हसौद को दिया :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर||आरंग ।

रक्षा बंधन के पावन पर्व के दिन ग्राम गोढ़ी थाना मंदिर हसौद के अंतर्ग्रत मानवता को शर्मसार करने वाली दुष्कर्म की घटना ने पुरे देश को दहला दी, दरिंदो ने दो सगी बहनों को उसके मंगेतर के सामने 10 वहसी दरिंदो ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर पुरे भारत में मानवता को शर्मशार कर दिया ,भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्यौहार रक्षा बंधन के दिन हैवानो ने ऐसी शर्मनाक घिनौना घटना को अंजाम दिया है।इस घटना ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया।इस गंभीर घटना को लेकर आम आदमी पार्टी विधानसभा आरंग द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जांगडे के नेतृत्त्व में रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर के नाम ज्ञापन सौंपा, परमानंद जांगडे ने इस हृदय विदारक घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा की इस घटना के आरोपी कई बार दुष्कर्म लूट हत्या के मामले में जेल जा चुके है। उक्त वहसी लोग हमेशा वहाँ आतंक फैला के रखे हुय थे। इस घटना के आरोपी का पिता मंदिर हसौद थाने में SI के पद में पदस्थ है इसलिए उक्त घटना के दोषियों को जल्द फांसी की सजा देकर प्रदेश में सकारात्मक न्याय प्रदान कर प्रदेश की जनता को अच्छी निर्णय दें, क्योंकि उक्त घटना से सर्व समाज इन दरिंदों को मौत की सजा देने की माँग कर रहे है। लेकिन सरकार आख मुंदे बैठी है। इस गंभीर घटना पर कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दे रही है। प्रदेश में लूट डकैती हत्या शराबखोरी नशाखोरी आम बात हो गई है। जिस पर सरकार को बड़ी सख़्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है। TI मंदिर हसौद ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को अपना मोबाइल नंबर दिया कही भी अवैधानिक कृत्य हो पुलिस को सूचना देने को कहा। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पेट्रोलिंग तेज करते हुए सुनसान क्षेत्रों में पुलिस दल तैनात करने की माँग किया जिसे टी आई ने बहुत सारे सुनसान क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पार्टी तैनात करने का आश्वासन दिया।

जांगड़े ने दुष्कर्म के इस हृदय विदारक घटना पर वहसी दरिंदों को खुलेआम एनकाउंटर कर प्रदेश से इस कलंक को साफ़ करने की माँग भूपेश सरकार से किया, क्योकि छत्तीसगढ़ महतारी संत महात्माओं का प्रदेश है ,जहाँ संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी, संत शिरोमणि कबीर दास साहेब जी माँ कौशिल्या माता,शहीद वीरनारायण सिंह जी ,डॉ खूबचंद बघेल जी जैसे महान संतो की भूमि है जो शांति एवं सत्भावना का संदेश पुरे जगत को देती है । जिसकी पावन माटी को इन दरिंदो ,हैवानो ने कलंकित एवं शर्मसार कर दिया जिसे इस पावन माटी पर जीने का कोई अधिकार नहीं है | उक्त घटना को लेकर आम आदमी पार्टी विधानसभा आरंग के कार्यकर्त्ता ने रैली निकालकर उक्त घटना के दोषियों को मौत की सजा से दंडित करने का आह्वाहन प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया है जिससे इस प्रकार की घटना की पुनर्वित्ती ना हो । कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगडे , डागेश्वर भारती ,पंचदास साहू ,जितेन्द्र टंडन ,भुनेश जांगडे ,विक्की टंडन देवेन्द्र बंजारे ,जितेन्द्र नारंग ,सुरेन्द्र बिसेन ,नरेंद्र टंडन शैलेन्द्र कुर्रे ,राकेश जांगडे ,सीताराम पुरेना ,विश्वनाथ महिलांग ,संजय टंडन ,ईश्वरी बांधे द्वारिका नारंग प्रदीप मंडेश्वर आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता प्रदर्शन में शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here