Mbns news रायपुर|| बिरनपुर के मामले में न्यायालय ने 11 आरोपियों में से 8 आरोपियों को दोषमुक्त किया है. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुसंख्यक हिन्दू समाज के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई। हिंदू समाज पर आगजनी का झूठा प्रकरण बनाकर लोगों को जेल में डाला,इस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता लेकर कहा कि 8 अप्रैल को एक निर्दोष युवक भुनेश्वर साहू की हत्या हुई थी. उस इलाके में लव जिहाद की घटनाएं हो रही थी, वो इस हत्या की पृष्ठभूमि थी. 10 अप्रैल को हमें परिजनों से मिलने नहीं दिया गया. मामले में राज्य सरकार ने एकतरफा कार्रवाई की।
साव ने आरोप लगाया कि बहुसंख्यक हिन्दू समाज के खिलाफ सरकार एकतरफा करवाई कर रही है. 11 ही लोगों की गिरफ्तारी हुई, जबकि 40 लोग के नाम थे. आगजनी का मामला हिन्दू समाज पर बनाया, पुलिस के लोग उनके घरों में गए. डर और दबाव का काम किया. उन्होंने कहा कि सत्र न्यायालय के फैसले से स्पष्ट हो गया जो हम आरोप लगा रहे थे, वो तथ्यों पर आधारित था।
अरुण साव ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. भुनेश्वर साहू को न्याय मिले, इसके लिए निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. हर एक दोषी को कठोर सजा मिले. ये अत्यंत गम्भीर विषय है. किसके निर्देश पर ये झूठी कार्रवाई हुई, ये निष्पक्ष जांच के बाद पता चलेगा. राज्य सरकार ने साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की है।