Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के प्लान हुए फेल, गोलाकोण्डा की पहाड़ी पर लगाए आईईडी को कोबरा टीम ने किया निष्क्रिय :

Mbns news रायपुर|| बीजापुर।

सुरक्षा बल की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के मंसूबों को विफल करने में सफलता मिली. सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मोकुर गोलाकोण्डा की पहाड़ी पर 210 कोबरा की टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाया आईईडी बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया।

210 कोबरा बटालियन की टीम दिलीप पोस्ट (मोकुर) से गोला कोण्ड़ा पहाड़ी की ओर एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी. पहाड़ी पर माओवादियों ने सुरक्षा बल को हानि पहुंचाने की नीयत से दो आईईडी सीरिज में लगाए गए थे. इसकी चपेट में आम नागरिक, मवेशी अथवा जंगली जानवर भी आ सकते थे।

बताया गया कि आईईडी सीरिज 50 मीटर के अन्दर लगाई गई थी, जिसमें स्टील के कैन्टेनर में 2 आईईडी थे. लगभग 4-4 किग्रा़ के आईईडी कमांड व प्रैशर मैकेनिजम से संचालित होने वाले थे।

Exit mobile version