छत्तीसगढ़: जांजगीर चांपा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में उमड़ा जनसैलाब :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| जांजगीर-चांपा ।

जांजगीर चांपा जिले में ‘‘भरोसे का सम्मेलन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए। इस मौके पर श्री खड़गे ने 467 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही चिटफंड कंपनी के 600 से अधिक निवेशकों को 44 लाख रूपये से अधिक की राशि का चेक सौंपा। इसके अलावा उन्होंने हितग्राहियों को ट्राइसिकल और अन्य सामग्रियां वितरित कीं। साथ ही जिले में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री खड़गे ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी से लेकर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम राज्य सरकार कर रही है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के संरक्षण और उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को देश-विदेश में नई पहचान मिली है। इस मौके पर उन्होंने जांजगीर-चांपा में बन रहे नये मेडिकल कॉलेज का नाम मिनीमाता के नाम पर किए जाने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here