छत्तीसगढ़ crime: तंत्र मंत्र का झांसा देकर 40 लाख रूपए की ठगी,हवन अनुष्ठान के लिए पैसे :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news Raipur|| रायपुर: तंत्र-मंत्र का झांसा देकर 40 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। शातिर ने परिवार के लोगों से संपर्क बढ़ाकर ठगी की है। शातिर ठगी का शिकार परिवार के लोगों के साथ नजदीकियां बढ़ाकर चार साल से ठगी दी रहा था।पुलिस ने शातिर को फाफाडीह स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से उसके फर्जी तांत्रिक होने का विजिटिंग कार्ड तथा ठगी किया गया एक एप्पल कंपनी का महंगा मोबाइल फोन जब्त किया है। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।

आरोपी से सेलून में हुई थी मुलकात

पुलिस के मुताबिक, शीतला मंदिर पारा निवासी लेखराम साहू से ठगी के आरोप में महाराष्ट्र, नासिक निवासी ब्रम्हदत्त इंगले को गिरफ्तार किया गया है। लेखराम ने पुलिस को बताया कि, उसकी पहचान ब्रम्हदत से एक सेलून में हुई थी तब ब्रम्हवत ने लेखराम को अपना परिचय तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के रूप में दिया था। इसके बाद ब्रम्हदत ने लेखराम के माथे की लकीर को देखकर उसके परिवार की ग्रह दशा ठीक नहीं होने का भय दिखाकर तंत्र-मंत्र, अनुष्ठान से वह दशा ठीक करने का झांसा दिया। तब पीड़ित परिवार परेशान होकर ब्रम्हबत के • खिलाफ थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here