Mbns news रायपुर|| प्रदेश में आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में नेताओं और अफसरों का दल बदल जारी है। हाल ही में कई दिग्गज लोगों ने भाजपा का दामन थामा है और इसके बाद से ही भाजपा का खुद को मजबूत महसूस कर रही है। साथ ही भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा भी कर रही है। भाजपा का यह दावा आज और मजबूत हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि कोंडागांव जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के 2008 बैच के IAS ऑफिसर नीलकंठ टेकाम को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने केशकाल में भाजपा की सदस्यता दिलाई।
नीलकंठ टेकाम के वीआरएस के आवेदन पर केंद्र सरकार ने 17 अगस्त 2023 को मंजूरी दे दी थी। टेकाम केशकाल या कोंडागांव से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कांकेर के अंतागढ़ के सरईपारा निवासी टेकाम की इलाके में काफी सक्रियता है। पूर्व आइएएस ओपी चौधरी के बाद टेकाम दूसरे IAS हैं, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता के लिए नौकरी से वीआरएस लिया है।
कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रशासनिक अधिकारी रहते जो सहयोग मुझे मिला, उससे ज्यादा विश्वास और सहयोग लोगों का मिलेगा। आने वाले दिनों में हम छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए जरुर कुछ कर के दिखाएंगे। आगे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे जबरदस्ती तीन साल से बेवजह बैठाकर रखा गया था। लेकिन अब पहले जो छोटी-मोटी बाधाएं आती थीं अब वो बाधाएं नहीं रहेंगी। हम खुलकर के काम करेंगे।