Mbns news रायपुर|| महासमुंद।
फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट लिखने को लेकर पूर्व विधायक विमल चोपड़ा महासमुंद के खिलाफ सर्व आदि दल ने एफआईआर दर्ज कराई है. “मणिपुर के बाद छत्तीसगढ़ की पारी है” ऐसा पोस्ट फेसबुक पर विमल चोपड़ा ने किया है।
सर्व आदि दल ने अपने शिकायत पत्र के जरिए कहा है कि, मणिपुर में जातीय हिंसा चरम पर है. महिलाओं को नंग्न घुमाया, सामूहिक बालात्कार के बाद हत्या की गई है. वहीं सैकड़ों के घर जलाए हत्या और नरसंहार हो रहा है. आज पूरा देश आक्रोश में है. आरोपी विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक महासमुंद ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है कि “मणिपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ की पारी है” छत्तीसगढ़ प्रदेश में जातीय हिंसा को बढ़ाने के लिए हेट स्पीच दिया गया है।
सर्व आदि दल ने कहा, विमल चोपड़ा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में नरसंहार शुरू करने की घोषणा का आह्वान किया है. इनका कृत्य जातीय सद्भावना को भड़काने का है, समुदायों को लड़वाना, हत्या के लिए उकसाना, देश में आरजक्ता फैलाना तथा देशद्रोह जैसे जघन्य अपराध के आरोपी है. सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश है कि, हेट-स्पीच आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस तुरंत स्वतः संज्ञान लेवें।