Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सुकमा में हुई मुठभेड़, पुलिस ने किया नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा :

Mbns news रायपुर||सुकमा।

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के नेता अभी से चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए बस्तर पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए लगातार घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई।

जानकारी के अनुसार, जवानों और नक्सलियों के बीच ताड़मेटला इलाक़े में मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिलते ही जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। आशंका जताई जा रही है कि जवानों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जवानों की लगातार सर्चिंग जारी है। इस घटना की कार्रवाई DRG और CRPF जवानों ने की है।

Exit mobile version