छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शुरू हुआ कलह, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सामने ही विधायक का विरोध, नए प्रत्याशी की मांग :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| बलरामपुर।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे, यहां राजपुर में उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद स्थानीय मंडी प्रांगण उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनके मन की बात जानी। सत्ता और संगठन के बीच चल रही दूरी का गुस्सा यहां देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने एक मंच से आगामी विधानसभा चुनाव में नए प्रत्याशी की मांग रख दी।

कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज को आमंत्रण भी नहीं दिया था। इस दौरान जब मंडी प्रांगण में जिला अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने डिप्टी सीएम के सामने खुलकर अपनी बात रखी और उन्होंने खुले मंच से कहा कि विधायक चिंतामणि महाराज के कारण पार्टी कमजोर हुई है और लोगों का संपर्क भी टूट रहा है। सामरी विधानसभा से इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 35 दावेदारों ने अपना आवेदन दिया है ऐसे में पार्टी के लोगों ने नए उम्मीदवार की मांग की है।

मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है दो और तीन सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और लगभग 6 तारीख को कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ के 21 सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशी के मामले में बयान देते हुए कहा कि भाजपा को जरूर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने प्रत्याशी घोषित करके लीड ले ली है लेकिन यह उनकी भूल है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन सीटों पर ही प्रत्याशी की घोषणा की है जिनमें वह हारे हुए हैं ऐसे में कांग्रेस अपनी प्रक्रिया के तहत ही टिकट की घोषणा करेगी। भाजपा ना तो लीड कर रही है और नहीं नया दांव का मामला है। कांग्रेस टिकट को लेकर जल्दबाजी के मूड में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here