छत्तीसगढ़: डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया, बोले- कुछ रहा तो MLA और मंत्री की भी काटेंगे टिकट :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| सरगुजा ।

कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट का सभी को इंतजार है. इस बीच उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है. टीएस सिंहदेव ने सिटिंग एमएलए के टिकट काटने पर कहा, कारण होगा कुछ तभी टिकट काटेंगे. चाहे मंत्री हो या विधायक हो. 5 सालों में यदि कोई ऐसी स्थिति बनी हो इसी की समीक्षा की जा रही है. इतना ही नहीं खुद के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया।

उप मुख्यमंत्री सिंह देव ने कहा, शुभचिंतकों ने उनके मुख्यमंत्री बनने की बात को लेकर पहले ही कोट-पैंट सिलवा लिए थे. ताकि उपमुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री बनने के शपथ समारोह में पहन सकें. उपमुख्यमंत्री सिंह देव ने कहा, इंतजार करें उन्हें यह कपड़ा पहनने का भी मौका मिल सकता है।

टिकट वितरण को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, कांग्रेस जल्दी में नहीं है. जो 5 साल से लोगों के बीच जा रहे हैं, जो काम कर रहे हैं उन्हें ही टिकट दी जाएगी. 5 साल से कम फील्ड में काम करने वाले चुनाव लड़ने योग्य नहीं हैं. लोगों के संपर्क में रहने वाले उम्मीदवार को लेट से भी टिकट मिले तो फर्क नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उप मुख्यमंत्री सिंह देव ने कहा, 5 साल में प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर एक बार भी नहीं आए. प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में तो काम करना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री का चुनाव लड़े तो फर्क पड़ सकता है. प्रधानमंत्री अगर छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री का चुनाव लड़े तो लोग सोचेंगे कि, उन्हें वोट दे की नहीं दें. दिल्ली का काम प्रदेश में कोई विशेष प्रभाव नहीं डालता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here