Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़: हर ब्लॉक में आज से कांग्रेस की बैठक,विधानसभा टिकट की दावेदारी के लिए 90 सीटों पर आया 2000 से ज्यादा आवेदन :

Mbns news रायपुर|| छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। चुनावी दंगल में बीजेपी ने 21 सीटों पर पहली लिस्ट क्या जारी की बीजेपी पर कांग्रेस जमकर बरसी लेकिन अब हाल कुछ जुदा नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने टिकट की दावेदारी के लिए 22 अगस्त की तारीख तय की थी।

यानी अब दावेदारी का समय भी बीत चुका है। मिली जानकारी के अनुसार आज से रायपुर ब्लॉकों में कांग्रेस की बैठक होगी। कांग्रेस के दावेदारों के नामों पर चर्चा की जाएगी। ब्लॉक से 5 नामों का पैनल DCC को आएगा। वहीं आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार कांग्रेस के सामने अपने ही घर में चुनौती है। 90 विधानसभा सीटों पर 2000 से अधिक दावेदार ताल ठोक चुके हैं जिस पर बीजेपी भी तंज कस रही है।

सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन सीट और कुछ गिनी चुनी सीटें छोड़ दें तो क्या डिप्टी सीएम और क्या कैबिनेट मंत्री, हर एक सीट पर दावेदारों की फौज खड़ी हो गई डिप्टी सीएम सिंहदेव की सीट से गुरप्रीत बाबरा ने दावेदारी पेश की तो सबसे ज्यादा उम्मीदवार राजधानी रायपुर की सीटों पर दमखम दिखा रहे हैं।

Exit mobile version