Mbns news रायपुर|| कांकेर ।
सत्र 2022-23 में राज्य प्रवीण सूची में आए पांच छात्र-छात्राओं को दिल्ली घूमने के लिए कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने अपने बैंक खाता से राशि जारी की है. बता दें कि कलेक्टर की ओर से जिले में शिक्षा गुणवक्ता में सुधार के लिए हमर लक्ष्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत वह स्वयं प्रत्येक स्कूलों में जाकर मॉनिटरिंग करती है. शिक्षक बनकर पढ़ाती है तो कभी मोटिवेशन स्पीच के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करती हैं. इसी कड़ी में वह सभी बच्चों को जो राज्य मेरिट सूची में आएंगे उन्हें स्वयं की निजी खर्च पर दिल्ली घुमाने का वादा किया था और आज उन्होंने अपना वादा पूरा किया।
जिले के पांच छात्र-छात्राओं ने राज्य प्रवीण सूची में स्थान बनाया है. इन सभी छात्र-छात्राओं को दिल्ली प्रवास के दौरान IIT दिल्ली IIM दिल्ली जैसे प्रमुख संस्थानों को घुमाने और दिल्ली के प्रमुख स्थल पर भ्रमण कराने जिला शिक्षा अधिकारी को दशहरा अवकाश में ले जाने के लिए निर्देशित किया है. इसके लिए कलेक्टर कांकेर ने स्वयं के निजी खाते से चेक जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा है।
कलेक्टर ने कहा कि सत्र 2023-24 में भी बोर्ड कक्षाओं में जो छात्र-छात्राएं राज्य प्रवीण सूची में भाग लेंगे, उन्हें भी वे दिल्ली शहर स्वयं के खर्च से ले जाएंगी।