छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सीए स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए नवा रायपुर में दी 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| नेशनल कांफ्रेंस ऑफ सीए स्टूडेंट्स का आयोजन रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना के लिए नवा रायपुर में 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की।देशभर से 1500 से ज्यादा सीए स्टूडेंट्स के अलावा देश के विभिन्न शहरों के वक्ताओं के मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद छत्तीसगढ़ के पहले चीफ जस्टिस रमेश सूरजमल गर्ग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्राइबल एरिया और गांवों में कॉलेज और इंस्टीट्यूट खोले जाने के साथ वहां जाने वाले को हर सुविधाएं प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर में जब आदमी सब पा लेता हैं, तो वापस गांव जाना नही जाना चाहता. ऐसे में गांव में क्या बचेगा? वहां यदि इंस्टीट्यूट खोलें तो शहर के आदमी जाएंगे।

इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की ओर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 5 एकड़ जमीन की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए नवा रायपुर में 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की. घोषणा सुनते ही हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

सीएम भूपेश बघेल ने साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम, रायपुर में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना के लिए नवा रायपुर में 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here