छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री बघेल का युवाओं से भेंट-मुलाकात : भिलाई में बनेगा इंडोर स्टेडियम, भूपेश बघेल ने की तीन बड़ी घोषणाएं :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर||भिलाई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से भेंट मुलाकात की. कर्यक्रम में सीएम ने तीन बड़ी घोषणाएं की. सीएम ने कहा, राज्य के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर इंटरनेशनल सीईओ की स्थापना की जाएगी, जिसमें 15 करोड की राशि खर्च की जाएगी. 10000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में युवाओं को स्टार्टअप के लिए मौका दिया जाएगा।

बेंगलुरु जीएसटी प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया गया है कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को अब किराए में 12% जीएसटी की राशि भी देनी होगी. सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि छात्रों पर जीएसटी का अतिरिक्त भार ना डाला जाए. उन्होंने घोषणा की यदि GST प्राधिकरण इसे वापस ना ले तो राज्य सरकार इस 12% जीएसटी राशि का भुगतान करेगी।

सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के भिलाई में नेशनल हाईवे के किनारे एक सर्व सुविधा युक्त इनडोर स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की, जिसके माध्यम से पूरे दुर्ग संभाग के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को बढ़ा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here