Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़: 19 से 21 सितम्बर तक पूरी गरिमा के साथ रायगढ़ में चक्रधर समारोह का होगा आयोजन,आयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय,जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां :

Mbns news रायपुर|| चक्रधर समारोह का आयोजन पूरी गरिमा के साथ 19 से 21 सितम्बर तक पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्थानीय कलाकारों की इसमें प्रमुखता से सहभागिता होगी। समारोह में शामिल होने के लिए कलाकार 31 अगस्त तक कलेक्टर कार्यालय के नजरात शाखा में आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही वे सहायक नोडल अधिकारी-चक्रधर समारोह श्री शिव कुमार डिप्टी कलेक्टर से संपर्क कर सकते है।

उल्लेखनीय है कि राजा चक्रधर सिंह के पुत्र व विधानसभा सदस्य तथा कैबिनेट मंत्री रहे स्व.श्री भानूप्रताप सिंह के विगत 14 जून को निधन होने के कारण आयोजन समिति की बैठक विलंब से आयोजित की गई। बीते 5 अगस्त को चक्रधर समारोह के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन समिति की बैठक हुयी। जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष चक्रधर समारोह का पूरी गरिमा के साथ त्रि-दिवसीय आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम में करने का निर्णय लिया गया। चक्रधर समारोह का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव (भाप्रसे) नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर व डिप्टी कलेक्टर श्री शिव कुमार कंवर को समारोह के आयोजन का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Exit mobile version