Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़: निराश्रितों, बुजुर्गाें, दिव्यांगों, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को भूपेश सरकार का बड़ा तोहफा :

Mbns news रायपुर|| CM भूपेश बघेल ने निराश्रितों, बुजुर्गाें, दिव्यांगों, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ा दी है। इन्हें मासिक पेंशन की राशि 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये दी जाएगी। एक जुलाई 2023 से 22.38 लाख हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा।

CM बघेल ने वर्ष 2023-24 के बजट में बड़ी घोषणा करते हुए इस वर्ग को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद समाज कल्याण विभाग ने सभी कलेक्टरों, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सभी नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका, नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को बढ़ी दर पर पेंशन राशि का नियमित भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत अब 60 से 79 आयु वर्ग के हितग्राहियों को 350 की 500 रुपये मिलेंगे। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को पूर्ववत 650 रुपये पेंशन दी जाएगी। इसी तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 350 के स्थान पर 500 रुपये पेंशन दी जाएगी।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तजन पेंशन योजना के तहत पूर्ववत 500 रुपये पेंशन दी जाएगी। राज्य योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा योजना और मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत अब 350 रुपये के स्थान पर हितग्राहियों को 500 रुपये मिलेंगे।

Exit mobile version