Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष पार्टी छोड़ JCCJ में हुए शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव :

Mbns news रायपुर|| लोरमी।

मुंगेली जिले में विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने बागी तेवर के साथ पार्टी से इस्तीफा देते हुए जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इससे लोरमी विधानसभा में चुनावी समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहा है।

जिले के लोरमी विधानसभा को हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है. दरअसल, इस बार भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव तो कांग्रेस से पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू चुनावी मैदान पर प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं मुंगेली से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस जिसे कांग्रेस पार्टी ने लंबा प्रयास के बाद भी उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिला. इसके बाद कुछ दिनों से नाराजगी के बाद अब बागी तेवर के साथ उन्होंने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का दामन थाम लिया है. वहीं इससे लोरमी में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीतिक जानकारों की बात करें तो इस बार लोरमी विधानसभा में चुनावी समीकरण बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि आने वाले समय में यह स्पष्ट होगा कि किस पार्टी के प्रत्याशी को लोरमी क्षेत्र की जनता का समर्थन मिलता है. यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

जानकारी के मुताबिक, सागर सिंह इस बार जोगी कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि यह स्पष्ट अब तक नहीं है कि किस विधानसभा से वह उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान पर उतरेंगे।

वहीं इसको लेकर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जोगी कांग्रेस का दामन थामने वाले युवा नेता सागर सिंह ने बताया कि पार्टी के मुखिया अमित जोगी, रेणु जोगी सहित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष JCCJ पार्टी जॉइन किया है. इसके बाद अब उनके ही निर्देश पर आगे काम करने की बात कही है।

Exit mobile version