Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़: 29 अगस्त तक जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की एक और सूची, प्रत्याशियों के नाम हो चुके हैं लगभग तय :

Mbns news रायपुर|| इस बार के चुनावों में छत्तीसगढ़ में दोनों ही बड़ी पार्टियां प्रत्याशियों का ऐलान समय से पहले कर रही हैं। बीजेपी ने इसकी शुरूआत कर दी है। तो कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर जोर-शोर से मंथन चल रहा है। अगले कुछ दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट और कांग्रेस पहली लिस्ट जारी कर देगी। इसके संकेत दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने दिए हैं।

चुनावी बिसात पर उम्मीदवारों को उतारने का सिलसिला भाजपा ने शुरू किया। दूसरी लिस्ट में भी वो लीड लेने की तैयारी में है। बीजेपी एक हफ्ते में दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इधर, कांग्रेस प्रत्याशियों के ऐलान में पीछे जरूर है, लेकिन तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस लिस्ट जारी कर सकती है। 2 सितंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है। 3 सितंबर को 3-3 नामों का पैनल बन जाएगा। 4 और 5 सितंबर को अजय माकन की मौजूदगी में छानबीन समिति नामों पर चर्चा करेगी।

माना जा रहा है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 6 सितंबर बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 27 अगस्त को है, माना जा रहा है भाजपा 29 तक ऐलान कर सकती है। अरसे से ये बात चर्चा में है कि कांग्रेस एंटी इन्कमबैंसी से निपटने के लिए टिकटों में बड़ी कटौती करेगी। कुछ मंत्रियों ने अपनी सीट बदलने की गुजारिश की थी, लेकिन इनमें से एक को ही अनुमति मिली है। भाजपा ने पहले ही जारी 21 में से 16 नए प्रत्याशी देकर अपनी मंशा साफ कर दी है।

Exit mobile version