छत्तीसगढ़: राजनीति में आएंगे एक और IAS अधिकारी, IAS नीलकंठ टेकाम ने दिया इस्तीफा, BJP की पिच से करेंगे सियासी पारी का आगाज :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर||विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियों के बीच बड़े अधिकारी भी इस्तीफा देकर चुनावी मैदान पर ताल ठोकने को तैयार हैं. कई अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया. इसी बीच चुनावी रण में एक और IAS की एंट्री होने जा रही है. जिनका भाजपा में शामिल होना तय बताया जा रहा है।

बता दें कि, IAS नीलकंठ टेकाम ने इस्तीफ़ा दे दिया है. अब वे BJP में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त केशकाल में भाजपा प्रवेश होगा. इस दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, IAS टेकाम 1990 के दशक में समाजशास्त्र से एमए कर रहे थे. उस दौरान वे छत्तीसगढ़ शासकीय गवर्मेंट कालेज कांकेर में छात्रसंघ अध्यक्ष में चुने गए थे. अविभाजित मध्य प्रदेश में 1994 में एसटी श्रेणी में पीएससी टापर बने. वर्ष 2008 में उन्हें IAS अलॉट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here