Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ : प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद कुमारी सैलजा ने कहा – CEC की मुहर के बाद जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट, कुछ विधायकों के टिकट कटने को लेकर कही ये बात :

Mbns news रायपुर|| राजीव भवन में प्रत्याशियों की सूची को लेकर आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई साथ ही रात 10 बजे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, दीपक बैज, टीएस सिंहदेव मौजूद रहे. वहीं कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंत वर्चुअल बैठक में जुड़े,बैठक में चुनाव समिति के तय नामों पर चर्चा हुई. इसके बाद अंतिम सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी।

कांग्रेस की सूची फाइनल होने को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा, फाइनल केंद्रीय चुनाव समिति ही करता है. वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे, वह उनके ऊपर डिपेंड करता है. फाइनल लिस्ट सीईसी से जारी होगी. जब उनकी मुहर लगेगी तब कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी।

एक साथ सभी सीटों को जारी करने को लेकर सैलजा ने कहा, बीजेपी जो करें वह करें, हम अपने हिसाब से करते हैं. हमारी कोशिश है. विधायकों के टिकट काटे जाने के अटकलों पर कुमारी सैलजा ने कहा, कुछ फेर बदल होता है वह स्वाभाविक है. हमेशा हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है. किन कारणों से होता है वह अलग-अलग कारण होते हैं. कांग्रेस की सूची को लेकर बीजेपी बेसब्री से इंतजार कर रही है, इस सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा, चिंता है उन्हें, बेसब्री नहीं चिंता है बहुत चिंता है।

Exit mobile version