छत्तीसगढ़ : आत्मानंद स्कूल भर्ती में चल रहा गजब खेला, कम अंक वालों को आसानी से मिल रहा पद, योग्य उम्मीदवार हुए पीछे, प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल, DEO बोले होगी कार्रवाई :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| बलौदाबाजार ।

आत्मानंद विघालय में शिक्षकों सहित अन्य पदों की भर्ती पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. योग्य अभ्यर्थियों की शिकायतों को दरकिनार करते हुए कम अंक वालों को साक्षात्कार के माध्यम से ज्यादा नंबर देकर भर्ती की जा रही है. बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में अधिकारियों के साथ बड़ा लेनदेन तो होता ही है, साथ ही राजनीतिक दबाव भी होता है. जिसकी वजह से आत्मानंद विघालय में भर्ती प्रक्रिया में कम अंक वाले आसानी से पदों में आ जा रहे हैं. वहीं योग्यताधारी मन मसोस कर रह रहे हैं. यदि आवाज उठाई भी जाए तो जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है।

ताजा मामला अभी सामने आया है. जब गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती होनी थी. इसमें कम अंक वालों को साक्षात्कार में ज्यादा नंबर दिया गया है. बाकायदा इस पर साक्षात्कार लेने वालों के दस्तखत भी हैं. जब ये बात सामने आई तब अधिकारी त्रुटि की बात कहते हुए पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. इसके पहले भी चाहे वह संगीत शिक्षक की भर्ती हो या अन्य शिक्षकों सहित ऑफिस स्टाफ भर्ती हो, सब में यही हाल रहा है।

फिलहाल इस मामले में कलेक्टर चंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है. वहीं मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल. देवांगन ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही उनकी पदस्थापना हुई है, मामला संज्ञान में आया है. जांच की जायेगी. त्रुटि वश हो गया होगा तो सुधार किया जायेगा और यदि कोई दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here