Mbns news रायपुर|| CM भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 73वीं किश्त के रूप में 15 करोड़ 29 लाख रूपए की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खातों में करेंगे. ऑनलाइन राशि अंतरण का यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगा. मुख्यमंत्री इस मौके पर 14-31 जुलाई 2023 तक गौठानों में गोबर विक्रय करने वाले ग्रामीण पशुपालक किसानों को 5 करोड़ 60 लाख रूपए तथा गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 9 करोड़ 69 लाख रूपए की राशि जारी करेंगेेे. गौठानों में जुलाई माह के द्वितीय पखवाड़े में 2 लाख 80 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी गोधन न्याय योजना के तहत की गई है।
छत्तीसगढ़ : गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज जारी होगी 73वीं किश्त :
![](/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230805-WA0046.jpg)