छत्तीसगढ़ : पुटू की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 5 लोग हुए बीमार, सिम्स में कराया गया भर्ती :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| बिलासपुर।

पुटू खाने के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक परिवार को पुटू की सब्जी खाना भारी पड़ गया है। दरहसल, पुटू की सब्जी ने जहर का काम किया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुटू की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार पड़ गए हैं। जिसके बाद पांचों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। बता दें, कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरताल निवासी किसान आशीष सूर्यवंशी खेत के मेड़ में उगे पुटू को घर लेकर आया था। जिसका सब्जी बनाकर घरवालों ने खा लिया। पुटू की सब्जी खाने से आशीष उसकी पत्नी मनीषा समेत परिवार के 5 लोगों के पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सिम्स में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, बारिश के मौसम में सरगुजा के जंगलों में पुटू बड़े पैमाने पर उगते हैं। यह आदिवासियों का प्रिय भोजन है। बाजार में यह सब्जी बहुत महंगी बिकती है। वहीं, इसके सेवन से लोगों के बीमार पड़ने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। जंगल में उगने वाले कुछ पुटू जहरीले भी हो सकते हैं। हालांकि, गांव वालों को इसकी पहचान भी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here