Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ :उल्टी-दस्त से अब तक 195 ग्रामीण पीड़ित, घर-घर जाकर जांच कर रही टीम, विधायक सावित्री ने जाना मरीजों का हालचाल :

Mbns news रायपुर|| भानुप्रतापपुर/कांकेर।

भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम संबलपुर में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या अब तक 195 पहुंच गई है. सभी का उपचार किया जा रहा है. स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर जांच में जुटा हुआ है. सबलपुर में अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाया है. वहीं आज स्थानीय विधायक सावित्री मंडावी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर हालचाल जाना।

बता दें कि बुधवार को ग्राम पंचायत संबलपुर में एक मंदिर में प्रसाद खाने के बाद 50 से अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी थी. सभी ग्रामीण उल्टी, दस्त व बुखार से पीड़ित हैं. पीड़ितों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. इस घटना की सूचना लल्लूराम डॉट काम ने जिला कलेक्टर को दी, जिस पर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने सीएमएचओ को स्थ्य अमले के साथ संबलपुर भेजा।

MHO अविनाश खरे ने घर-घर जाकर मरीजों की जानकारी ली. वहीं गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही।

Exit mobile version