MBNS NEWS रायपुर| छत्तीसगढ़ में सीजी बोर्ड की कुछ कक्षाओं के कोर्स में बदलाव किया गया है| सातवीं कक्षा की हिंदी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जीवनी का नया चैप्टर जोड़ दिया गया है। यही नहीं, सामाजिक विज्ञान की 9वीं की बुक में कश्मीर का नया नक्शा जोड़ा गया है, जिसमें लेह-लद्दाख अलग रहेगा। इसके अलावा पहली बार सीजी बोर्ड की हिंदी मीडियम की किताबों में ऐसे अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह चलन में हैं और आम बोलचाल का हिस्सा हैं। अगले सत्र में सीजी बोर्ड में इन बदलावों के साथ पढ़ाई करवाई जाएगी। सीजी बोर्ड की नए शिक्षा सत्र की किताबें इन बदलावों के साथ छपने के लिए भेज दी गई हैं। सातवीं हिंदी में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आधारित चैप्टर में उनके राजनीतिक सफर व उपलब्धियों को शामिल किया गया है। शिक्षाविदों के अनुसार ने बताया कि अभी स्कूली किताबों में राजीव गांधी का उल्लेख थोड़ा बहुत ही हैं। विस्तृत चैप्टर कहीं नहीं है। हालांकि इसे प्रदेश में हुए राजनैतिक बदलाव का असर माना जा रहा है। अब हिंदी मीडियम के छात्र भी विज्ञान व गणित में अंग्रेजी के ऐसे शब्दों का उपयोग कर सकेंगे, जो तकनीकी हैं या फिर चलन में हैं। शिक्षाविदों ने बताया कि हिंदी मीडियम की गणित व विज्ञान की किताबों में हिंदी के कई शब्द कठिन रहते हैं। यही नहीं, काॅलेज पहुंचने तक ये शब्द बेमानी हो जाते हैं, क्योंकि वहां तकनीकी तौर पर अंग्रेजी के शब्दों का ही उपयोग होता है। इसलिए मिडिल-हाई में साइंस और मैथ्स में ऐसे शब्द लिए गए हैं। इसी तरह, नवमीं में जम्मू-कश्मीर के नए नक्शे को भी शामिल किया गया है। दरअसल 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो पार्ट में बांटकर लेह-लद्दाख अलग किया गया। इसके अनुसार नया नक्शा तैयार किया गया है। इसी नए नक्शे को सीजी बोर्ड की किताबों में पढ़ाया जाएगा। फिलहाल इसे कक्षा नवमीं की सामाजिक विज्ञान की किताब में शामिल किया गया है। इसी तरह पहली से दसवीं कि किताबों में इस बार लर्निंग आउटकम के बारे में उल्लेख रहेगा। विभिन्न कक्षा के अनुसार छात्र को क्या-क्या आना चाहिए इसकी जानकारी इसमें रहेगी।
RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR
पिता को मोहल्ले के बदमाश ने पीटा था, नाबालिग बेटे ने बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर उसे चाकू से गोदकर मार...
छात्रों से पूछा गया- भूपेश बघेल कब जन्मे, कब चुनाव जीता; भाजपा महिला मोर्चा ने DEO से कहा- चाटुकारिता बंद करें
लीक पेपर की जांच के लिए आयुष विश्वविद्यालय ने उप कुलसचिव की अध्यक्षता में बनाई जांच समिति, परीक्षा का नया कार्यक्रम भी जारी
छत्तीसगढ़ में बस संचालन के लिए स्थायी परमिट का आवेदन अब ऑनलाइन ही जमा होगा, परिवहन विभाग की वेबसाइट पर मिलेगी सुविधा
दो युवकों ने बच्चों के अश्लील वीडियो फेसबुक पर अपलोड किए थे, अब इनकी तलाश में धरसींवा पुलिस
फाइनल हुई थी 17 लाख के बायोडीजल की डील, 11 महीने पहले एडवांस लिया मगर अब तक नहीं मिला फ्यूल, 420 का केस दर्ज
Latest article
पिता को मोहल्ले के बदमाश ने पीटा था, नाबालिग बेटे ने बदला लेने के...
MBNS NEWS, रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदला लेने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग बेटे...
छात्रों से पूछा गया- भूपेश बघेल कब जन्मे, कब चुनाव जीता; भाजपा महिला मोर्चा...
MBNS NEWS, रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर सरकारी स्कूलों में क्विज कॉम्पीटिशन (छत्तीसगढ़ी में जनउला) का आयोजन...
लीक पेपर की जांच के लिए आयुष विश्वविद्यालय ने उप कुलसचिव की अध्यक्षता में बनाई...
MBNS NEWS, रायपुर | बीएससी नर्सिंग पेपर लीक मामले में अभी तक प्रशासन के हाथ खाली हैं। पं. दीन दयाल उपाध्याय आयुष विश्वविद्यालय ने...