Site icon MBNS NEWS

CG PAT Exam Update : PAT की परीक्षा दिलाने वालों के लिए खुशखबरी,एडमिट कार्ड जारी हुआ,राज्य में करीब 200 सेंटरों में होगी परीक्षा :

Mbns न्यूज रायपुर|| प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री वेटनरी पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीवीपीटी) के लिए व्यापमं ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 2 जुलाई को यह परीक्षा होगी। इसके लिए करीब 50 हजार आवेदन मिले हैं। बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हार्टीकल्चर के अलावा वेटनरी पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी। इसके लिए राज्य में करीब 2 सौ सेंटर बनाए जाएंगे।

अफसरों का कहना है कि जिन छात्रों के प्रवेश पत्र में फोटो नहीं आ रहा है, तो वैसे परीक्षार्थी अपने साथ 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ले जाएं। इसी तरह प्रवेश पत्र के अलावा अभ्यर्थियों को फोटो युक्त मूल पहचान पत्र जैसे, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना होगा। इसके बगैर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापमं की वेबसाइट पर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं ।

Exit mobile version