Site icon MBNS NEWS

CG NEWS : एस्मा लागू होने के बाद काम पर लौटने लगे स्वास्थ्य कर्मचारी, 570 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में से 123 ने दी ज्वाइनिंग :

Mbns news Raipur||बिलासपुर।

एस्मा लागू किये जाने के बाद हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों की काम पर वापसी शुरू हो गई है। हड़ताल पर गए 570 संविदा कर्मचारियों में से 123 कर्मचारियों ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिए,ये सभी अपनी पदस्थापना स्थल पर ज्वाइनिंग देकर इसकी सूचना सीएमएचओ कार्यालय को दी है।

काम पर वापस आने वालों में अधिकांश सीएचओ और द्वितीय एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) शामिल हैं जो कि ग्रामीण इलाकों में स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में कार्यरत हैं। बचे कर्मचारियों को सीएमएचओ ने तत्काल ज्वाइनिंग करने की लिखित चेतावनी दी है, अन्यथा राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार कठोर कार्रवाई भुगतने के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। राज्य स्तर पर स्वास्थ्य संचालनालय ने इन हड़ताली कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 3 जुलाई से हड़ताल पर चले गए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हो इसको लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए 11 जुलाई को एस्मा लगा दी और हड़ताल को अवैधानिक घोषित कर दिया है. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों हड़ताल से वापस ड्यूटी पर लौर रहे हैं।

Exit mobile version