Site icon MBNS NEWS

CG: भाजपा का चुनावी ब्लू प्रिंट तैयार करने गुजरात-महाराष्ट्र से आ रहे विधायक, कांग्रेस का तंज, कहा- छत्तीसगढ़ में हर फार्मूला फेल :

Mbns news रायपुर|| छत्तीसगढ़ में भाजपा की चुनावी तैयारी तेज हो गई है. भाजपा का चुनावी ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए गुजरात-महाराष्ट्र के 90 विधायक छत्तीसगढ़ आ रहे है. ये विधायक प्रदेश की एक-एक सीट का प्रबंधन संभालेंगे. इसके पीछे भाजपा चुनाव में बेहतर मेलजोल का तर्क दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस चुनाव में भाजपा का हर फार्मूला फेल होने की बात कह रही है।

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने विधायकों के दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हम 2 सांसदों से यहां तक पहुंचे हैं. पूरे देश की बीजेपी मिलजुलकर कार्य करती है, यह सीधा संदेश है. हमारे पड़ोसी राज्यों से, चाहे वह कार्यकर्ता हो या विधायक, यहां पर चुनाव के लिए सहयोग करने आएंगे.उन्होंने कहा कि बीजेपी चुस्त-दुरुस्त तरीके से संगठनात्मक स्तर पर सक्रियता के साथ छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ रही है. विधायकों को चुनाव लड़ने का अनुभव होता है. बीजेपी के विचारों से वह अच्छे से वाकिफ हैं. इस चुनाव में एक अच्छा मेलजोल होगा।

वहीं महाराष्ट्र-गुजरात के विधायकों के छत्तीसगढ़ में मोर्चा संभालने पर कांग्रेस विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा को अब मतलब है, इसीलिए फोकस करेगी. इस प्रदेश की जनता उन्हें 15 साल बहुमत दिया. जब जनता को जरूरत थी, तब घर में बैठकर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करते रहे. कोरोना काल में बीजेपी का कोई नेता नजर नहीं आया. अब जब चुनाव आ रहा तो इन्हें जनता की सूझ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अलग-अलग प्रदेश से फार्मूला अपनाने का काम कर रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता का तोड़ नहीं निकाल पा रहे हैं. जनता के बीच बीजेपी का विश्वास खत्म हो चुका है, इसलिए अलग-अलग प्रयोग कर रहे हैं. साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने काम किया है. उसके सामने सब नाकामयाब हो जाएंगे. भाजपा का हर फार्मूला फेल हो जाएंगे।

Exit mobile version