Site icon MBNS NEWS

News update:CCTV कैमरों से लैस होगा सराफा बाजार : महापौर से मिले रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी, व्यापारियों के हित में कई मांगों को ढेबर ने दी है स्वीकृति

Mbns news Raipur|| सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात कर व्यापार व व्यापारी हित में कई विषयों को लेकर चर्चा की।पदाधिकारियों ने पूर्व में सराफा बाजार के आधुनिकीकरण के लिए की गई मांगों पर विस्तार से बातचीत की और स्वीकृति प्रदान करने पर महापौर का आभार जताया।

सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने बताया, महापौर एजाज ढेबर से बुढ़ापारा धरना स्थल को पूर्ण रूप से स्थानांतरित करने, पूरे सराफा बाजार को आधुनिक कैमरा से सुरक्षा प्रदान करने, ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने, गांधी चैक में मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, अंडरग्राउंड केबलिंग, सिटी कोतवाली चैक में हाईमस्क लाइट की व्यवस्था, रात्रि में पूरे बाजार में लाइट की व्यवस्था, हलवाई लाइन आगे-पीछे की सभी गली में विशेष लाइट की व्यवस्था, संबंधित व्यापार व व्यापारी हित में सकारात्मक वातावरण में विस्तार से चर्चा हुई। लगभग सराफा की सभी मांगों को महापौर ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। पदाधिकारियों ने बताया, आज कोतवाली चैक में हाई मास्क लाइट लगाई गई है। सिटी कोतवाली थाने के पास राहगीरों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विशेष महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

Exit mobile version