Site icon MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर आया बड़ी खबर,भूपेश सरकार दे सकता है बड़ी सौगात :

Mbns news रायपुर|| भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। शाम 6 बजे से ये बैठक सीएम हाउस में होगी। कैबिनेट को लेकर चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने पहले ही सभी विभागों को सूचना भेज दी थी। बैठक में कुछ अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। चुनावी सरगर्मियों के बीच हो रही इस कैबिनेट से कई वर्गों को बड़ी उम्मीद है, लिहाजा इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं।

भूपेश कैबिनेट में खेती किसानों के हालात के अलावा, खाद-बीज की उपलब्धता के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। आज की बैठक पर अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े कर्मचारियों की भी नजरें होगी। कैबिनेट की बैठक के एजेंडे की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पायी है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि आज की बैठक में कुछ बड़े फैसले होने वाले हैं।

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मचारियों लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज होने वाली भूपेश कैबिनेट की इस बैठक में नियमितीकरण को लेकर चर्चा और फैसला हो सकता है। प्रदेश में जो लगातार प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।

Exit mobile version