पाकिस्तानी सीमा हैदर की भारत में एंट्री पर हुई बड़ी कार्रवाई, SSB का एक इंस्पेक्टर और एक जवान हुए सस्पेंड :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली।

सीमा हैदर भले ही मणिपुर की घटना के बाद चर्चा में पीछे रह गई है, लेकिन सरकार सीमा हैदर के मामले में शांत नहीं है. सीमा हैदर के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा करने वाली एसएसबी के एक इंस्पेक्टर और एक जवान को निलंबित कर दिया है।

पाकिस्तान की सीमा हैदर नेपाल से बस के जरिए ग्रेटर नोएडा आई. बस में सीमा अपने चार बच्चों के साथ सवार थी. ऐसे में जांच में लापरवाही बरतने पर एसएसबी की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कॉन्स्टेबल चंद्र कमल कलिता को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ पूर्ण अदालती जांच प्रक्रिया शुरू होगी।

13 मई को जिस दिन सीमा हैदर बस के जरिए भारत आई थी, उस दिन ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मियों की भूमिका के अलावा, घटना के उन सभी पहलुओं की अब जांच की जाएगी जो प्रारंभिक जांच के दौरान शामिल नहीं थे. खास बात है कि सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आई।

बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी, और दोनों में प्यार हो गया था. अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था. डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी. अब वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here