Site icon MBNS NEWS

Bharat 6G Alliance : टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लांच किया भारत 6G एलायंस,हाई स्पीड नेटवर्क में बड़ी ताकत बनेगा इंडिया:

Mbns news Raipur||भारत में 6G इंटरनेट लॉन्च करने की दिशा में 6G अलायंस (6G Alliance) की शुरुआत हो चुकी है. आज एक इवेंट में यूनियन आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने भारत 6जी अलयांस को लॉन्च किया. इस दौरान आईटी राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान भी मौजूद रहे. 6G डेवलपमेंट के साथ भारत हाई-स्पीड नेटवर्क की दुनिया में बड़ी ताकत के तौर पर उभरेगा.

6G अलायंस के तहत अलग-अलग सेक्टर की ऑर्गेनाइजेशन सरकार के साथ मिलकर 6G विजन डॉक्यूमेंट को साकार करने की दिशा में काम करेंगी.Bhart 6G Alliance के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए विजन को पूरा करना है. भारत में 2030 तक 6G को पेश करना है, ताकि भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ कदम से कदम मिला सके.                              भारतीय डिजिटल इकोनोमी साल 2025 . 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी.भारत में एक अक्टूबर 2022 में देश में हाई-स्पीड 5G सर्विस को लॉन्च किया गया और इसी महीने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने सेवा की शुरुआत की. सरकार ने अगस्त 2022 में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी किया और उन्हें देश में 5G सेवाओं के रोलआउट के लिए तैयार रहने के लिए कहा.

दूरसंचार विभाग को 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं. दूरसंचार क्षेत्र हाई टेक्नोलॉजिकल प्रयोग के साथ एक लगातार विकसित होने वाला क्षेत्र है. इसने वायर-लाइन से मोबाइल सेवाओं तक परिवर्तन देखा है।

Exit mobile version