छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया,उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर निराशा होगी, यदि 2 तिहाई से कम सीटें आएंगी :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| बिलासपुर।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहददेव प्रवास में बिलासपुर पहुंचे थे, यहां मीडिया से चर्चा में डिप्टी सीएम ने आगमी चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष की स्थिति व अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने अच्छा काम किया है, छत्तीसगढ़ को सरकार ने पहचान दी है। आगे चुनाव में जिसे लेकर हम लोगों के बीच जाना चाहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि, लेकिन इसके बावजूद अगर दो तिहाई से कम सीट आए तो मुझे व्यक्तिगत निराशा होगी। 75 पार की बात है, 90 के हाउस में 60 से कम नहीं आना चाहिए। सिंपल बहुमत से जितना ऊपर आए उतना अच्छा रहेगा।

आगे उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आजकल देखने में आ रहा है कि एक विशेष अभियान चलता है। कुछ भी इधर से उधर हो जाता है। यह मतदाताओं के लिए भी संकेत है कि इस तरह की व्यवस्था बनाने की जब लोग कोशिश कर रहे हैं तो किसी बीच वाले को वोट मत दीजिए। जिस पार्टी को आप चाहते हैं उसे जी खोलकर मतदान कीजिए। ताकि बीच के लोग जो सरकार गिराने की

आगे सिंहदेव ने प्रदेश में हो रही ईडी की छापेमारी पर कहा कि, छापे के नाम पर कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है, सवाल खड़े होता है किसी विशेष दिन ही छापा क्यों, यह बातें उठ रही हैं, इसमें कांग्रेस और संबंधित लोगों को टारगेट किया जा रहा है। लेकिन इससे माहौल यही बन रहा है कि जानबूझकर प्रताड़ित करने के लिए ये सब किया जा रहा है। आगे स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान में कहीं ऐसी व्यवस्था नहीं है कि 12 महीना काम करें और 13 महीने का तनखा दें। वो भी इसलिए क्योंकि पुलिस वाले को मिलता है। जो व्यवस्था हिंदुस्तान में कहीं नहीं उसे छत्तीसगढ़ कैसे पहले कर सकता है।

आगे उन्होंने कहा कि, यूनियन वाले दबाव बनाने के लिए ऐसी मांगों को उठाते हैं। ताकि उनमें से कोई एक मांग पूरी हो जाए। हड़ताली काम पर जल्दी वापस आ जाएं तो अच्छा है। सहानुभूति पूर्वक मांगों पर प्रयास, पहल हो रहा है। ऐसे में हड़ताल में जाने का कोई औचित्य नहीं है। आगे उन्होंने सरगुजा में टिकट के बंपर दावेदारों को लेकर कहा कि, लोगों में उत्साह भरा हुआ है। कुछ लोगों ने कहा पार्टी के लिए हमने काम किया है इसलिए आवेदन भर रहे हैं, प्रतिक्रिया में लोगों ने भी कहा कि हमने भी काम किया है। पता चला कि 100 से ज्यादा लोगों ने काम किया है तो सभी ने आवेदन दे दिया है। हालांकि, अंबिकापुर में ज्यादा परेशानी नहीं होगा, सर्वसम्मति से टिकट का निर्णय कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here