BCCI अध्यक्ष की तबियत फिर बिगड़ी: गांगुली को सीने में दर्द के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया; 2 जनवरी को कार्डिएक अरेस्ट आया था

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS, क्रिकेट | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गांगुली ने फिर से सीने में दर्द की शिकायत की है। उनकी आर्टरी में दो और ब्लॉकेज हैं।

इससे पहले उन्हें 2 जनवरी को कार्डिएक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उनकी एक आर्टरी में ब्लॉकेज का इलाज किया गया था। इसके बाद उन्हें 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

गांगुली की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी हुई थी

पिछली बार तबियत खराब होने के बाद गांगुली की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की गई थी। 5 जनवरी को सीनियर कार्डिएक सर्जन डॉक्टर देवी शेट्टी ने कहा था, ‘‘गांगुली को कोई बड़ी समस्या नहीं है। कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज की दिक्कत सभी भारतीय को आती है। उनके दिल में कोई प्रॉब्लम नहीं है। 48 साल के गांगुली का दिल 28 साल पहले जैसा था, आज भी वैसा ही है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने भी परिजनों से बात की थी

पिछली बार गांगुली की तबियत खराब होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी पत्नी डोना से बात की थी और गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इससे पहले होम मिनिस्टर अमित शाह ने भी फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनको देखने के लिए हॉस्पिटल गई थीं।

गांगुली ने कहा था- बॉडी जैसे रिएक्ट करेगी, वैसा करेंगे

7 जनवरी को ही गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। तब उन्होंने रेस्ट लेने के सवाल पर मीडिया से कहा था कि उनकी बॉडी जैसा रिएक्ट करेगी, वैसा करेंगे।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleहाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग लड़की का सीना कपड़े के ऊपर से छूना यौन अपराध नहीं, इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
Next articleस्कूली छात्रा से दुष्कर्म मामले में विभागीय जांच का पता नहीं,जिम्मेदारों का बचाने का चल रहा खेल….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here