Mbns news रायपुर|| कैथल ।
लोकसभा चुनाव 2024 को अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव तैयारी में जुटी हैं. इसी बीच हरियाणा राज्य के कैथल में कांग्रेस का जन आक्रोश प्रदर्शन हुआ, जिसमें मंच के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने जन आक्रोश प्रदर्शन में कहा कि, ‘जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.’
इस मौके पर कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महिलाओं, किसान, गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम किया. किसानों को फसलों के दाम नहीं दिए. लागत पर डबल मुनाफा नहीं दिया. गृहणियां महंगाई की मार से परेशान है. किरण चौधरी ने कहा कि इस बार मीठी गोली नहीं चूसनी हैं, राज लेकर आना है. राज तब आएगा जब एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करोगे।
रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव की प्रतिक्रिया सामने आई है. ओपी धनखड़ ने कहा, ‘शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ. जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है. मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है.’
वहीं हरियाणा के बीजेपी प्रभारी ने भी रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए जनता जनार्दन है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के लिए जनता उस समय राक्षस बन जाती है जब वह उसे वोट न दे. बिप्लब देव ने कहा कि ऐसे अहंकार को कुरुक्षेत्र ने महाभारत में भी हराया था, अगले चुनाव में भी हराएगी।