MBNS NEWS

‘ड्रीम गर्ल 2’ में अलग-अलग आवाजें नहीं निकालेंगे आयुष्मान, जून के बाद शुरू होगी राज शांडिल्य की लिखी फिल्म की शूटिंग

MBNS NEWS, बॉलीवुड | आयुष्‍मान खुराना इन दिनों नॉर्थ ईस्‍ट में अनुभव सिन्‍हा की सस्‍पेंस थ्रिलर शूट कर रहे हैं। उसके बाद वे बैक टू बैक कॉमेडी करने वाले हैं। उनमें से एक ‘डॉक्‍टर जी’ है और इसके बाद राज शांडिल्‍य की ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्‍वल है। ‘डॉक्‍टर जी’ का अनाउंसमेंट हो चुका है। ड्रीम गर्ल 2 का शूट शेड्यूल कुछ ही दिन में अनाउंस कर दिया जाएगा।

कई फिल्में हैं लाइन अप

दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में राज शांडिल्‍य ने इस डेवलपमेंट की पुष्टि की। राज ने कहा- “ये फिल्‍म तो है ही, साथ ही मैं जिन फिल्‍मों को मैं टाइम की कमी के कारण नहीं कर सकता था, उन्‍हें प्रोड्यूस कर रहा हूं। मसलन, फौजा सिंह की बायोपिक। उमंग कुमार उसे डायरेक्‍ट कर रहे हैं। फिल्‍म की कास्‍ट भी तय हो चुकी है। हम जल्‍द वह नाम अनाउंस करने वाले हैं। ऐसे सब्‍जेक्‍ट पर फिल्‍में बननी चाहिए। इसे हम अगस्‍त में शूट करेंगे। विपुल हमारे राइटर हैं। वे फौजा सिंह से काफी इंस्‍पायर हुए थे तो उन्‍होंने उन पर कहानी लिखी।”

99 परसेंट आयुष्मान ही बोर्ड पर हैं

राज आगे बताते हैं- “बतौर डायरेक्‍टर ‘ड्रीम गर्ल 2’ अभी लिखी जा रही है। पहला पार्ट लिखने के बाद मैंने आयुष्‍मान से कहा भी था कि मैं जो भी फिल्‍म लिखूंगा, सबसे पहले आयुष्‍मान को ही पिच की जाएगी। वे किसी कारणवश मना करते हैं तब ही कहीं और जाऊंगा। अभी फिल्‍म राइटिंग स्‍टेज पर है। लिहाजा उन्‍हें कहानी नैरेट तो नहीं की है, मगर इतना जरूर कहूंगा कि वे ही इस फिल्‍म में लीड होंगे। जब तक कॉन्‍ट्रैक्‍ट वगैरह साइन न हो जाए, तब तक एक फीसदी अनिश्‍च‍ित मान कर चलें। बाकी कास्‍ट में नुसरत भरुचा भी हैं। अन्‍नू कपूर साहब भी रहेंगे ही। ये दोनों तो 100 फीसदी बोर्ड पर हैं हीं।”

कॉल सेंटर वाले नहीं होंगे आयुष्मान

राज ने बताया कि इस बार हमारे हीरो का प्रोफेशन अलग रहेगा। इस फिल्‍म को हम बतौर सीक्‍वल और फ्रेंचाइजी डेवलप कर रहे हैं। यानी जहां पर पार्ट वन की कहानी खत्‍म हुई थी, वहां से कहानी आगे बढ़ेगी। बैकड्रॉप भी मथुरा, वृंदावन रहेगा। सिर्फ हीरो का प्रोफेशन अलग रहेगा।

महामारी के दौर में अहम हुई कॉमेडी

इसके अलावा एक और सोशल इश्‍यु पर कॉमेडी लिख रहा हूं। उसमें इमोशन भी है बहुत। वह ‘आनंद’ वाले स्‍पेस की है। उस पर भी काम चल रहा है। इसका टाइटल सोचा नहीं है। जॉनर के तौर पर तो कॉमेडी को काफी हल्‍का क्राफ्ट मान लिया जाता है, मगर कोरोना के बाद से कॉमेडी के जॉनर बहुत अहम हो गए हैं।

राज कहते हैं कि-अगले दो साल तो एकता कपूर के बैनर के साथ ही काम होता रहेगा। यह बात भी सच है कि फिलहाल जो बाजार के हालात हैं, उनके मद्देनजर फिल्‍मों के बजट में तकरीबन 15 से 20 फीसदी तक कटौती हुई है। पहले जो चीजें 100 में बनती थीं, अब 90 से 85 में बनाई जा रही हैं।