AUS vs PAK : वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी पटका :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| बेंगलुरु ।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया. यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बनाकर ही ऑलआउट हो गई. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम चौथे नंबर से पांचवें नंबर पर खिसक गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 7वें से चौथे पायदान पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच डेविड वॉर्नर रहे।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करने आए डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने शतक जड़े. वॉर्नर ने 14 चौके और 9 छक्के की मदद से 163 रन की शानदार पारी खेली. वहीं मार्श 10 चौके और 9 छक्के लगाकर 121 रन की पारी खेली. दोनों के शतकीय पारी खेलने के आउट होने के बाद गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया. वॉर्नर और मार्श के अलावा केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाई. शाहीन अफरीदी 5 विकेट झटके. हारिस रऊफ 3 विकेट चटकाए और उसामा मीर को एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 368 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली. दोनों बल्लेबाजों ने 127 गेंदों पर 134 रन की साझेदारी की. अब्दुल्लाह 22वें ओवर में 64 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आज फिर फ्लॉप साबित हुए. बाबर 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे. इसके बाद टीम में मोहम्मद रिजवान ने 40 गेंदों पर 46 रन जोड़ा. इस तरह से पाक टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

••• दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

 

~~ ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड.

 

~~ पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here