Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली ।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव को लेकर AAP ने दोनों राज्यों में 2-2 सह प्रभारियों की नियुक्ति की है।
जगतार सिंह दियालपुरा और रजनीश कुमार दहिया को मध्य प्रदेश का सह-प्रभारी और अमोलक सिंह और अमृतपाल सिंह सुखानंद को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने ये नियुक्तियां की है।
बता दें कि इन दोनों ही राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। मध्य प्रदेश में अभी बीजेपी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है। दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी तीसरी ताकत बनकर उभरने की कोशिश कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों राज्यों में सभा भी कर चुके हैं।