Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए नेपाल के खिलाफ जीत हर हाल में क्यों है जरूरी ?

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| IND Vs NEP: भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. मैच पूरा नहीं होने की वजह से टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई।

एशिया कप में आज टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलने के लिए तैयार है. पहले मैच में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से हुई. अब भारत का मुकाबला ग्रुप की तीसरी टीम नेपाल के साथ है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. इसलिए टीम इंडिया के सामने करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है. पाकिस्तान पहले ही अगले राउंड में जगह बना चुका है. अगर भारत आज नेपाल को मात देता है तो उसके लिए भी अगले राउंड का टिकट पक्का हो जाएगा।

दरअसल, एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. अगले राउंड में दोनों ग्रुप से दो-दो टीमों की ही जगह मिलेगी. भारत के पास फिलहाल एक प्वाइंट है. वहीं पाकिस्तान तीन प्वाइंट्स के साथ अगले राउंड में पहुंच चुका है. अगर नेपाल आज का मुकाबला जीतने में कामयाब रहता है तो फिर उसके पास दो प्वाइंट्स हो जाएंगे और वह अगले राउंड में जगह बना लेगा. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. हालांकि नेपाल जैसी कमजोर टीम को टीम इंडिया के आसानी से हारने की उम्मीद है।

नेपाल को हराने की स्थिति में टीम इंडिया के पास भी 3 प्वाइंट्स होंगे और वह अगले राउंड में जगह बना लेगा. भारत ग्रुप में पहले स्थान पर रहेगा या दूसरे यह नेपाल के खिलाफ मिलने वाली जीत के अंतर से तय होगा. पिछला मुकाबला रद्द होने की वजह से भारत और पाकिस्तान को 1-1 प्वाइंट मिला. अब नेट रन रेट ही तय करेगी कि भारत और पाकिस्तान में से इस ग्रुप में पहले स्थान पर कौन रहेगा. अगर भारत ने इस मुकाबल में नेपाल को हरा दिया तो फैंस को एक बार फिर से टीम इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी।

भारत को इस मैच से पहले तगड़ा झटका भी लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे. बुमराह के नहीं खेलने की असल वजह सामने नहीं आई है. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here