Cricket Update:अश्विन ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे: 12 विकेट लेकर खलबली मचाने वाले आर अश्विन ने पहले टेस्ट मे बनाये कई रिकॉर्ड्स :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news Raipur|| वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में पारी और 141 रन से जीत मिली। वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया को यह सबसे बड़ी जीत मिली। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और अनिल कुंबले रहे।

एक तरफ जहां रोहित शर्मा और यशस्वी ने शतकीय पारी से टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया तो वहीं वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 130 रन पर ऑल आउट करने में आर अश्विन की भूमिका अहम रही। उन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट लिए जिसमें पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट शामिल थे। हालांकि इस मैच में यशस्वी जयसवाल को उनकी 171 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि अश्विन ने इस मैच में 12 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

अश्विन ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे । इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 707 विकेट लिए थे। आर अश्विन के नाम पर अब कुल 709 विकेट हो गए हैं जबकि 953 विकेट लेकर अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here