MBNS NEWS आरंग। दिनांक 7 नवंबर 2020 को माननीय मंत्री शिव डहरिया ने ग्राम कुसमुंद विकास खण्ड आरंग मैं समोदा कुसमुंद तुलसी मार्ग के पतालू नाला पर उच्चस्तरीय पूल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के प्रारंभ होने से पूर्व आयोजित भूमि पूजन हेतु कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। शासन ने इस कार्य हेतु 6 करोड़ 20 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
साथ ही साथ इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू के पति मोहन साहू का जन्म दिवस समारोह भी मनाया गया। जन्म दिवस के अवसर पर 17 किलो का केक मंगवाया गया था, जिसे मंत्री शिव डहरिया के हाथों से कटवाया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों के साथ कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता एवं श्रीमती धनेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि रहे। वही जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, जनपद सदस्य यादराम साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमीटी कोमल साहू, तुलसी ग्राम सरपंच कुमारी ध्रुव, कुसमुंद ग्राम सरपंच सुनीता नंद कुमार, जोन अध्यक्ष शिव साहू के गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मोहन साहू का कहना है कि” माननीय मंत्री शिव कुमार डहरिया जी ने मेरे जन्मदिवस के अवसर पर हम सभी को जो सौगात दिया है उसके लिए मैं को अपने और अपने पूरे क्षेत्र वासियों के तरफ से उन्हें सहृदय धन्यवाद देना चाहता हूं।”