Mbns news Raipur|| छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ का आज 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होने जा रहा है. आंदोलन में राज्यभर के 45 हजार संविदा कर्मचारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है.सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की ओर से जारी बयान में अनिश्चतकालीन आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा सहित पंचायत विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवमं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व अन्य विभाग के संविदा कर्मचारी शामिल होने की बात कही गई है, जिसकी वजह से इन विभागों का कार्य प्रभावित होगा. संविदा कर्मचारियों के बीते साढ़े चार साल से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार के ध्यान नहीं देने की वजह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।