Mbns news रायपुर|| कुलगाम।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना के 3 जवान घायल हो गए थे. इलाज के लिए तीनों को श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां देर रात तीनों की मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, कुलगाम के हल्लन मंजगाम जंगल में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 3 जवान घायल हो गए थे. आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी से 5 जुलाई तक 24 से ज्यादा ऑपरेशनों में 27 आतंकी मारे गए. इनमें से 8 स्थानीय आतंकी थे और 19 विदेशी आतंकी थे. वहीं 2022 में 125 आतंकी मारे गए थे, जिनमें से 91 स्थानीय थे और 34 विदेशी थे।