MBNS NEWS

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री पद पांच आयोग के अध्यक्षों को मिला

रायपुर| छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच आयोग के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। महंत राम सुंदर दास- छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष, किरणमयी नायक- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष, महेंद्र सिंह छाबड़ा – छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष, थानेश्वर साहू- छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह बाबरा- छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इस संबंध में राज्य के भूपेश सरकार के अवर सचिव एसके सिंह ने आदेश जारी किया है। राज्य शासन ने इन अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा केवल शिष्टाचार को देखते हुए प्रदान किया है। उन्हें नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व संबंधित प्रशासकीय विभाग-आयोग का भी होगा. यह आदेश जारी होने के बाद से प्रभावभील होगा।