हाईवा अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, मौके पर ही हाईवा चालक की मौत…..

0
336
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

ग्राम बुढ़ाराव के आगे राजाडेरा जलाशय मोड़ के पास की घटना
मगरलोड :- पठार की ओर से मगरलोड आ रही हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे मौके पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार गुरूवार की सुबह 10 से 11 बजे की बीच खाली हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एलआर 9907 सिंगपुर से मगरलोड तरफ आ रही थी। जो ग्राम बुढ़ाराव के आगे राजाडेरा जलाशय मोड़ के पास अनियंत्रित होकर साजा वृक्ष में जा टकराई जिससे हाइवा वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। 

उक्त घटना की सूचना मिलते ही टीआई विनोद कतलम , एसआई सुभाष लाल, प्रधान आरक्षक पवन चंद्राकर,आरक्षक नागेश्वर यदु, सैनिक सत्यनारायण सोरी, सहायक आरक्षक चंद्रशेखर कुंजाम मौके पर पहुँचकर हाइवा वाहन में फंसे मृत चालक को जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार हाईवा वाहन दुर्ग भिलाई का है । यह बताना आवश्यक है कि ब्लाक मुख्यालय मगरलोड से वंनाचल इलाके सिंगपुर मार्ग सिंगल रास्ता व अंधा मोड़ होने के कारण रास्ते मे हमेशा दुर्घटना की आंशका बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here