Site icon MBNS NEWS

सभी वनोपज को खरीदे सरकार – नंदलाल मुड़ामी लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट में ग्रामीण और व्यापारी

प्रदीप गोस्वामी के साथ दंतेवाड़ा से चंदन सटवाने की खबर …

दंतेवाड़ा :- भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी और जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी के साथ वनोपज क्रय-विक्रय में छूट देने हेतु जिला कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपा।

जिसमें उन्होंने तेंदूपत्ता की तरह अन्य वनोपज जैसे इमली ,आमचूर, चिरोंजी, महुआ ,टोरा एवम अन्य के क्रय-विक्रय में भी राहत देने की मांग करते हुए बताया कि वनोपज ग्रामीण आजीविका का मुख्य साधन है।गर्मी के समय संग्रहित किया हुआ वनोपज को विक्रय करने का सही यही वक़्त होता है।

जिसे विक्रय कर ग्रामीण अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं।परंतु लॉक डाउन की वजह से ग्रामीण अपना संग्रहण किया हुआ वनोपज नहीं बेच पा रहे हैं जिससे आर्थिक संकट मंडरा रहा है इसके अलावा वनोपज व्यापारी भी परेशान हैं,

जिनकी व्यापार वनोपज के पर ही टिकी है।तेंदूपत्ता की तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अन्य वनोपज व्यापार की अनुमति भी प्रदान की जाए ताकि वनोपज से जुड़े सभी को राहत मिल सके।

कलेक्टर से मुलाकात के दौरान उनके साथ वनोपज व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सुमित भदौरिया, चंद्रपाल सिंह भदौरिया, गोविन्द तिवारी, रंजीत सिंह भदौरिया उपस्थित थे।

Exit mobile version